Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeअपना इंदौरछकतला में आदिवासी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों से रूबरू हुआ स्टेट प्रेस...

छकतला में आदिवासी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों से रूबरू हुआ स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश का दल

छकतला में आदिवासी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों से रूबरू हुआ स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश का दल

MY INDORE, इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के छकतला में आयोजित भगोरिया मेले में शिरकत की। करीब 125 मीडियाकर्मी और उनके परिवारों ने आदिवासी संस्कृति को करीब से देखा, समझा और सराहा।

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल के नेतृत्व में मीडियाकर्मियों की परिवार सहित भगोरिया की यह यात्रा बीते कई वर्षों से आयोजित की जा रही है। इस वर्ष यात्रा का पहला दिन धार जिले के कुक्षी में रहा। कुक्षी में सामाजिक कार्यकर्ता जावेद कुरैशी के संयोजन में स्वागत समारोह एवं सहभोज आयोजित किया गया। अगले दिन यात्रा अलीराजपुर के छकतला पहुँची, जहाँ मीडिया प्रतिनिधियों ने पारंपरिक आदिवासी संस्कृति के प्रतीक भगोरिया महोत्सव की जीवंतता को नजदीक से महसूस किया। तमाम मीडिया के साथी और उनके परिजन भगोरिया के उल्लास में खुद को शामिल होने से नहीं रोक पाए। सभी आदिवासी भाइयों के साथ ढोल, मांदल की थाप पर झूमते और कदम से कदम मिलाते नजर आए। इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल का स्टेट प्रेस क्लब की टीम झाबुआ द्वारा भगोरिया की पारंपरिक वेशभूषा और साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

अलीराजपुर के सुदूर अंचल छकतला में फोटोग्राफरों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों ने भगोरिया पर्व की रंगीन छवियों को अपने कैमरों में कैद किया और इसे राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस यात्रा ने न केवल पत्रकारों को आदिवासी संस्कृति से रूबरू कराया, बल्कि भगोरिया के उत्सव को एक व्यापक मंच भी प्रदान किया। छकतला में आयोजित समारोह में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेड़ेकर, एसपी राजेश व्यास, एडीएम, एसडीएम एवं एडिशनल एसपी का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्टूनिस्ट गोविन्द लाहोटी ‘कुमार’ ने भगोरिया पर केंद्रित कैरिकेचर भेंट किए। अलीराजपुर में आयोजित मिलन समारोह में अनाज तिलहन एवं दलहन संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी के संयोजन में मीडियाकर्मियों का स्वागत एवं दाल पानिये भोज का आयोजन भी किया गया। फोटो सोर्स:हिन्दी फ़र्स्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular