Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeअपना इंदौर'छावा' ने ऐसा क्या किया है? जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

‘छावा’ ने ऐसा क्या किया है? जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

माय इंदौर, इंदौर | एक्शन से भरपूर ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर आधारित है, जिन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को कांटे की टक्कर दी थी. फिल्म में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है. ‘छावा’ ने ऐसा क्या किया है?, जिसके बारे जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ‘छावा’ ने अपने नाम किया तगड़ा रिकॉर्ड,फिल्म की सुनामी में डूब गया बॉक्स ऑफिस. विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ का देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में डंका बज रहा है. 16वें दिन कमाई के मामले में फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है. 200-400 भूल जाइए, ‘छावा’ ने ऐसा तगड़ा बिजनेस किया है, जिसके बारे जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.‘छावा’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लेटेस्ट जानकारी सामने आ गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म 16 दिनों में दुनियाभर में 608.65 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी विक्की कौशल की ‘छावा’ की बंपर कमाई जारी है. 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह देशभर में अब तक फिल्म ने 447.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इंडिया में ग्रोस कलेक्शन 528.05 करोड़ रुपये हो चुका है.विक्की कौशल की ‘छावा’ रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. कमाल की बात है कि ‘छावा’ पहले दिन से ही डबल डिजिट में कमाई कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular