बीच मैदान पर किसके पैरों पर गिर पड़े किंग कोहली ?
यह समझने के लिए मैच के बारे में जानना होगा. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को न्यजीलैंड को 44 रन से हराया. जीत का अंतर भले ही ज्यादा लग रहा हो, लेकिन मुकाबला करीबी था. एक समय तो न्यूजीलैंड को जीत के लिए 10 ओवर में 85 रन चाहिए थे और उसके 4 विकेट बाकी थे. केन विलियम्सन 80 से ज्यादा रन बनाकर क्रीज पर थे. केन विलियम्सन का विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के बाकी बैटर्स ने लगभग सरेंडर कर दिया. जो टीम एक समय 6 विकेट पर 169 रन बनाकर जीत की ओर बढ़ रही थी, वह 205 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत पक्की कर ली है. यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई में होगा.
विराट कोहली चाहे बैटिंग कर रहे हों या फील्डिंग. हर नजर उन पर ही होती है. और हो भी क्यों ना. आखिर यह खिलाड़ी अपने खेल और रिएक्शन से दिल जो जीतता है. कई बार तो कोहली ऐसा कुछ कर जाते हैं कि किसी को अंदाजा भी नहीं लगता कि हो क्या रहा है. भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ जब विराट कोहली अचानक अक्षर पटेल के पैर छूने लगे. अक्षर उन्हें जितना रोकते और विराट उतने ही नीचे झुकते जाते. दोनों खिलाड़ी इस दौरान ठहाके लगाते रहे और फैंस अंदाजा लगाते रहे कि हो क्या रहा है.यह वो वक्त था जब लग रहा था कि भारत और जीत के बीच यदि कोई है तो वह केन विलियम्सन हैं. जीत की राह में रोड़ा बन रहे विलियम्सन को आखिरकार अक्षर पटेल ने स्टंप करा दिया. इसके बाद तो भारतीय खिलाड़ियों और फैंस की खुशियां देखते ही बनती थी. विराट कोहली तो सीधा अक्षर पटेल की ओर भागे और उनका पैर छूने लगे. अक्षर उन्हें रोकते रहे और विराट ने अपनी कोशिश नहीं छोड़ी. दोनों की हंसी और खुशी थमने का नाम नहीं ले रही थी. कुछ सेकंड में साथी खिलाड़ी भी विराट और अक्षर के पास पहुंच गए और इस मौज में शामिल हो गए.
I just wanted to drop by and say how much I appreciate your blog. Your writing style is both engaging and informative, making it a pleasure to read. Looking forward to your future posts!