Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeदेशPakistan Train Hijack: सुरंग और उसके बीच बोलन दर्रे में खड़ी हाईजैक...

Pakistan Train Hijack: सुरंग और उसके बीच बोलन दर्रे में खड़ी हाईजैक ट्रेन,चारों ओर पहाड़ियां,मोबाइल नेटवर्क नहीं..

Pakistan Train Hijack: सुरंग और उसके बीच बोलन दर्रे में खड़ी हाईजैक ट्रेन,चारों ओर पहाड़ियां,मोबाइल नेटवर्क नहीं..

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही ‘जाफर एक्सप्रेस’ के हाईजैक होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने आतंकियों ने बोलन दर्रे के दहादर इलाके में ट्रेन पर फायरिंग कर उसे कब्जे में ले लिया. पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया है लेकिन 18 घंटे बाद भी अभी तक सभी बंधकों को छुड़ाया नहीं जा सका है. लेकिन इसकी वजह क्या है?

क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में नौ बोगियां जिनमें तकरीबन 500 लोग सवार हैं, जिनमें सेना और सीक्रेट एजेंट की भी अच्छी-खासी तादाद है. पेशावर जा रही ट्रेन जैसे ही टनल में घुसी, उसी वक्त घात लगाकर बैठे बलूच विद्रोहियों ने उस पर हमला कर दिया. ताजा खबर के मुताबिक अभी तक 104 बंधकों को छुड़ा लिया गया है. 

बता दें कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे अशांत प्रांत है. यहां 1948 से ही बलूचों और पाकिस्तानी सेना के बीच टकराव होता रहा है. बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से अलग होने की मांग समय से कर रहे हैं. बीते कुछ समय में चीन का इस इलाके में दखल बढ़ा है. चीन इस इलाके में कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जिस वजह से उन पर लगातार हमले भी हो रहे हैं. 

BLA की मांग है कि बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग किया जाए. BLA की सबसे प्रमुख मांग है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सरकार या सुरक्षा एजेंसी का कोई भी नुमांइदा वहां नहीं होना चाहिए. इसके अलावा चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) भी बलूचिस्तान से होकर गुजरता है. BLA इसका विरोध करती है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular