Friday, April 11, 2025
spot_img
Homeअपना इंदौरट्राइबल फैशन शो में रैंप पर उतरीं आदिवासी महिलाएं, वूमंस प्रेस क्लब...

ट्राइबल फैशन शो में रैंप पर उतरीं आदिवासी महिलाएं, वूमंस प्रेस क्लब ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

ट्राइबल फैशन शो में रैंप पर उतरीं आदिवासी महिलाएं
वूमंस प्रेस क्लब ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

माय इंदौर, इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वूमंस प्रेस क्लब,मप्र द्वारा गाँधी हॉल में ट्राइबल फैशन शो का आयोजन किया गया। प्रोफेशनल मॉडल की जगह आदिवासी समाज की महिलाएं परम्परागत वेशभूषा के साथ रैंप पर उतरी। आदिवासी अंचलों की महिलाओं ने रैंप वॉक पर अपने पारंपरिक परिधान, आभूषण, भगोरिया नृत्य, गुड़िया कला, पिथोरा कला एवं आदिवासी लोक चित्रकला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया थीं। अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी ने की। विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, स्तंभ लेखक एवं ब्लॉगर प्रवीण कक्कड़, विधायक गोलू शुक्ला,सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर विनीत शर्मा बिजनेस हेड ओमेक्स ग्रुप, वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र सोनी, पं. योगेन्द्र महंत एवं कांग्रेस नेता रीना बोरासी मौजूद रहे । अतिथियों ने कहा कि आदिवासी अंचल की महिलाओं के माध्यम से आदिवासी कला को व्यापक मंच देकर वूमंस प्रेस क्लब ने अपने नाम को चरितार्थ किया है।

इनका हुआ सम्मान

इस अवसर पर मंत्री महोदया एवं अन्य अतिथियों ने अपनी लेखनी से समाज में जनचेतना जागृत करने एवं सामाजिक कार्यों से समाज में विशेष योगदान देने वाले डॉ. प्रशांत चौबे एडिशनल एस.पी. विदिशा, श्री राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर, श्री सुदीप मीणा डिप्टी कलेक्टर इंदौर, श्री महेंद्र सोनगिरा संपादक, एमपी न्यूज़ इंदौर, श्री रंजीत सिंह सिंघम यातायात पुलिस इंदौर, गोविंद माहेश्वरी सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. मोहिनी वर्मा वरिष्ठ पत्रकार, धार, श्रीमती रागनी सोनी एजीएम एडमिन ओमेक्स ग्रुप, श्री जीतू सोनी जनरल मैनेजर ओमैक्स ग्रुप, सुश्री गायत्री शर्मा बिजनेस वुमन एवं डॉ. चेतना दीक्षित दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने वूमंस प्रेस क्लब की स्मारिका शक्ति का विमोचन भी किया।
जज के रूप में मधु दवे,पूजा सिंहल, डॉ प्रीति जैन दिनेश वर्मा साजिद निजामी ऋतु केडिया प्रतिभा मित्तल
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत वूमंस प्रेस क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय, महासचिव रितु साहू एवं स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनयना शर्मा एवं एंकर डॉ करिश्मा चौहान ने किया झाबुआ टीम की कोर्डिनेटर तृप्ति वैरागी और शो के डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर डॉ अभिनीत सिंह । मेकअप लेक्मे एकेडमी ने किया । ड्रेस डिजाइन संकेत ,प्राची तिवारी ,हिना शर्मा और रवि परिहार ने किया,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular